तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में फिर चोरी का मामला सामने आया है। पिछले एक सप्ताह में यह चौथी वारदात है। जिसमें परिवारजन अस्पताल गये हुए थे और अज्ञात चोर पीछे से लाखों रूपये का माल चुराकर ले गये। इसको लेकर परिवादी भीनासर वार्ड 6 निवासी मनीष सेठिया ने थाने में रपट लिखवाई है। जिसमें बताया है कि 17 नवम्बर रात को घर पर ताला लगाकर पीबीएम अस्पताल गया हुआ था। सुबह जब भांजी घर पहुंची तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए है। घर का सामान बिखरा पड़ा है। सामान की सार संभाल की तो देखा सोने की चैन,मंगलसूत्र,चांदी के सिक्के,सोने के पैंडल,पुरानी करेंसी,ज्वैलरी बैग,चांदी के गिलास व कटोरी,सोने का कड़ा,10-15 हजार की नकदी,अंगूठी चेारी गायब है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दो जने ताला तोड़कर घर में घुस रहे है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर में हो रही चोरी को लेकर एसपी होंगे अलर्ट
विगत दिनों गजनेर थाना इलाके में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर एसपी कावेन्द्र सागर अलर्ट मोड़ में दिखे और उन्होंने यहां के थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि शहर के अलग अलग थानों इलाकों में आएं दिन चोरी की वारदातें हो रही है। अब जनता में इस प्रकार के सवाल उठने लगे है कि क्या अब एसपी शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर अलर्ट होंगे और ऐसी लापरवाही को लेकर कोई ठोस कदम उठाएंगे।