





तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में दो स्थानों पर चोरी की वारदात सामने आई है। जहां से अज्ञात चोर लाखों रूपये का सामान,नकदी व लैपटॉप वगैरह चुरा ले गये है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात मुक्ता प्रसाद में संचालित स्वाश्रयी महिला सेवा संघ के कार्यालय के ताले तोड़कर यहां रखा लैपटॉप,मोबाइल,टेबलेट,सीसीटीवी के डीवीआर तथा 70-80 हजार रूपये नकदी ले गये। जबकि सुबह इस कार्यालय के कार्मिक पहुंचे तो पाया कि मुख्य दरवाजे सहित अन्य कमरों के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा हुआ था और सामान गायब मिला।
पास में कपड़े के कारखाने में भी चोरी
बताया जा रहा है कि इस कार्यालय के पास ही साडिय़ों के गोदाम से भी कीमती साडिय़ां व अन्य सामान चोरी हो गया। गोदाम मालिक का कहना है कि उनके यहां से सिल्क,सिफोन की करीब एक लाख रूपये की लागत की साडिय़ां अज्ञात जने चुरा ले गये। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना किया है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।