तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो शातिरों को पकड़ा है। ये रात्रि के समय घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते। इनसे चोरी का सामान व जेवरात भ्ज्ञी बरामद किये है। थानाधिकारी दिगपाल सिंह चारण ने बताया कि बीकाजी फैक्ट्री के पास रहने वाले 23 साल के सोहनलाल नायक और पुरानी गिन्नाणी निवासी 22 साल के प्रदीप तंवर को गिरफ्तार किया गया है। इनसे चुराए गये सामान में से दो मोबाइल,दो हाथ घड़ी,एक चांदी की टेबल घड़ी,चार चांदी के सिक्के,एक जोड़ी चांदी की पायजेब,एक चांदी की रिंग,सोने के टॉप्स,इस्तेमाल बाथरूम की टोटी,स्केटिंग शूज बरामद किये है। ये बंद मकानों,दुकानों की रैकी करते और रात्रि के समय ताले तोड़ उनमें प्रवेश कर चोरी की वारदात कर फरार हो जाते। इनको पकडऩे वाली टीम में हैड कानि मुकेश विश्नोई,हेतराम,महावीर,कानि जगदीश शामिल रहे।