तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में बंद मकान में चोरी हुई। पिछले दो दिनों में इस थाना इलाके में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है। जिसमें अज्ञात चोर घर के ताले तोड़कर सामान चुरा ले गये। जानकारी मिली है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने डी 361 प्रमोद कुमार जोशी के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। प्रमोद कुमार जोशी इस समय कोलकाता में रहते हैं। उनके रिश्तेदार श्याम नारायण रंगा ने बताया कि मंगलवार सुबह पड़ोसियों के बताने पर पता चला कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। मकान का मुख्य द्वार लोहे का बना हुआ है। जिसके एंगल को तोड़कर ताला तोड़ा गया है। घर के अंदर प्लाईवुड के गेट को भी तोड़े गए हैं। चोरी में कितना नुकसान हुआ है यह तो मकान मालिक के बीकानेर आने पर स्पष्ट होगा। फिलहाल रंगा ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है।

दीवारों पर लिखा है आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में
बताया जाता है कि घर के मैन गेट और दीवार पर दो अलग अलग पोस्टर लगाए गए थे। जिस पर लिखा था कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। चोरी करने का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इसके जवाब में चोरों ने न सिर्फ ताला तोड़ा बल्कि अंदर तक पहुंचकर सामान बिखेर दिया। कुछ सामान लेकर भी गए तो परिजनों के आने पर ही स्पष्ट होगा। घर से कुछ दूरी पर ही एक मकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसकी पुलिस जांच करेगी तो पता चलेगा कि अज्ञात चोर कौन है।

पूर्व मंत्री डॉ कल्ला की दोहिती का है ससुराल
पता चला है कि जिस मकान में चोरी हुई है। वह पूर्व मंत्री डाक्टर बी डी कल्ला की नातीन शिखा जोशी का है। शिखा जोशी के ससुर प्रमोद जोशी मकान मालिक है। गौरतलब है कि शिखा जोशी डाक्टर कल्ला के सगे बड़े भाई स्वर्गीय गोपाल कल्ला की दोहिती है।

पिछले दो दिन में जिले में चोरी की चौथी बड़ी वारदात
जानकारी में रहे कि पिछले दो दिनों में चोरी की यह चौथी बड़ी वारदात है। जबकि पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन मकानों में चोरी के मामले सामने आएं है। इसमें से दो नयाशहर थाना इलाके और दो सदर थाना क्षेत्र के है। दो दिन पहले नयाशहर थाना क्षेत्र में ही कोठारी अस्पताल के पास बंद मकान में चोरों ने सैंधमारी की थी।वहीं छत्तरगढ़ मं एक घर से भी जेवरात चोरी हो गए। खाजूवाला थाने में गांव फाल निवासी ठाकुरसिंह पुत्र सोहनसिंह बावरी ने इसी गांव के प्रीतमसिंह बावरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 6 सितंबर की रात को उसके बाड़े से उसकी सारी बकरियां ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जांच एएसआई श्रवणकुमार को सौंप दी है।