तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थानान्तर्गत चार मकानों में दो दिनों में चोरी की वारदात में लाखों रूपये का सामान व नकदी चुरा ले गये। लगातार दो दिनों में हुई इन घटनाओं से क्षेत्रवासी सकते में है। ऐसे में क्या जिला पुलिस अधीक्षक अब कोई ठोस कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का पता लगाया जा रहा है।सुदर्शना नगर में ए-60 में रहने वाले डॉ अजयपाल सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि 17 दिसम्बर के रात आठ बजे से 18 दिसम्बर को रात आठ बजे तक रात्रिकालीन ड्यूटी होने के कारण ड्यूटी पर गया हुआ था। पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। जब 19 दिसम्बर सुबह अपने मकान पर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे खुले थे। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा पड़ा था। सामान संभाला तो देखा कि एक सोने की चैन,दो सोने के कान के पहनने के झुमके,दो सोने की अगुठिया,सोने के 7 नाक के तिनके,4 चांदी के पायजेब कोई अज्ञात चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कानि भालाराम को सौंपी है।
वहीं जेएनवीसी सेक्टर 6 सी 15 निवासी राकेश भार्गव ने रिपोर्ट दी है कि मैं अपने परिवार के साथ जयपुर गया हुआ था। वापसी पर लौटा तो पाया कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने अंदेशा जताया है कि 18 दिसम्बर को सुबह 5 से 6 बजे के बीच चोरी हुई है। चोर उनके मकान से एक सोने की चैन,सोने के पांच कान के झुमके,सोने की अंगुठी,2 सोने की चूडिया,चांदी के बर्तन,ग्लास-प्लेट तथा 35 हजार की नकदी गायब मिले। पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच हैड कानि राजवीर को सौंपी है।
जानकारी मिली है कि गांधी कॉलोनी स्थित सी 18 निवासी सुनीता कुमारी ने परिवाद दिया है कि वे 5 दिसम्बर को अपना मकान बंद करके गांव गई थी। जब 19 दिसम्बर को शाम घर पहुंची तो बाहर मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर पहुंची तो सभी ताले टूटे हुए थे और सामान अस्त व्यस्त था। जब सार संभाल की तो पाया कि तीन सोने की चैन,एक डायमंड का हार,एक जोड़ी हाथकडा,डायमंड रिंग,मांग टीका,कान की बालिया,नाक की बाली,बेसर,चांदी की पायल,सोने की दो जोड़ी टॉप्स तथा 35 हजार रूपये गायब है। पुलिस ने परिवादिया की परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनी को सौंपी है।जयनारायण व्यास कॉलोनी के सी सेक्टर में रहने वाले जितेंद माथुर ने पुलिस को बताया- वह आठ सी 53 मकान में रहते हैं। पिछले दिनों अपने घर से बाहर थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर लेकर चले गए। जेवरातों की कीमत लाखों रुपए आंकी जा ही है।