तहलका न्यूज़,बीकानेर । शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक मकान में चोरों ने फिर सेंधमारी करते हुए सोने चांदी के आभूषण सहित घर का सामान चुरा लिया है। जानकारी मिली है कि नगर विकास न्यास की पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के काका के यहां यह चोरी हुई है। चोरी के समय परिवार बीकानेर से बाहर गया हुआ था। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जानकारी मिली है कि वह नकाबपोश युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।घर में सोने के झुमके, बालिया, चांदी का सामान,टीवी सहित अनेक सामान चुरा कर ले गए हैं। घटना की जानकारी के बाद थानाधिकारी परमेश्वर सुथार सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान कर दबिश दी है। फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची है जो जांच पड़ताल कर रही है।