तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में चोरों ने सैंधमारी करते हुए लाखों रूपये के जेवर व कपड़ों से भरा सुटकेस चुरा कर ले गये है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी मिली है कि वैष्णाधाम के आगे स्थित बोथरा कॉलोनी में कुसुमरानी के मकान में यह चोरी हुई है। जिसका परिवाद कुसुमरानी ने जेएनवीसी थाने में पेश किया है। जिसमें बताया है कि 29 और 30 नवंबर की रात अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए। चोर घर में रखा चांदी का हार, अंगूठी,चेन,कटोरी,हाथों के कड़े, पाजेब,एक जोड़ी टॉप्स और एक सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने कपड़ों से भरे दो सूटकेस भी पार कर दि ए। थाना इलाके में लगातार बढ़ रही चोरियों से आक्रोश है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर घर में प्रवेश करते देखे जा सकते है।
शहर में बढ़ती चोरियों के प्रति कप्तान लेंगे कोई एक्शन
पिछले दिनों चोरी के मामले में एक थानेदार को लाइन हाजिर करने के बाद अब आमजन में यह प्रश्न उठने लगा है कि क्या शहरी क्षेत्र के थाना इलाकों में बढ़ती चोरियों को लेकर पुलिस कप्तान कोई एक्शन लेगें या फिर ये चोरियां इसी तरह होती रहेगी।