




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक ही परिवार के तीन जनों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। जानकारी मिली है कि बल्लभ गार्डन में रहने वाले नितिन खत्री अपनी पत्नी रजनी व 22 साल की बेटी जसिका के साथ घर में मृत अवस्था में मिले। बताया जा रहा है कि कई दिनों से नितिन और उसका परिवार आस पडौस को दिख नहीं रहे थे। नितिन फांसी पर लटका मिला है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी सहित जेएनवीसी थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा है। पुलिस ने तीनों शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि मृतक इलेक्ट्रिीशियन का काम करता था। उसने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया। अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने ये कदम उठाया है। आपको बता दे कि शहर में इस प्रकार का एक ही परिवार के सामूहिक आत्महत्या का यह तीसरा मामला है। इससे पहले नयाशहर थाना के अत्योदय नगर व जेएनवीसी थाने के मूर्ति सर्किल के पास भी ऐसेआत्महत्या के मामले सामने आ चुके है।