तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में बिजली-पानी के लिये हाय तौबा मची हुई है। सरकार व प्रशासन को लोग अब कोसने से बाज नहीं आ रहे है। दावे खूब किये जा रहे है। किन्तु हकीकत इससे परे है। हालात यह है कि बिजली की अघोषित कटौती से आमजन तंग व परेशान है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो बिना बिजली के पानी का संकट भी पैदा हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन को जलापूर्ति के समय नई व्यवस्था करने की घोषणा की है। पानी बिजली की किल्लत के कारण विपक्ष को भी बैठे बैठाएं मुद्दा मिल गया है। इस वजह से भीषण गर्मी के मौसम में बीकानेर में अघोषित बिजली कटौती, और पानी की किल्लत को लेकर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से वार्ता करने पहुंचा | वार्ता के दौरान पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की जिस तरह से इस बार गर्मी का प्रकोप है। इसको देखते हुए आमजन को कोई असुविधा न हो उसकी समुचित व्यवस्था की जाए लगातार बिजली की अघोषित कटौती ने आमजन को गर्मी में बेहाल कर दिया है।उसको तुरंत प्रभाव से रोका जाए क्योंकि बहुत से लोग गर्मी का शिकार हो चुके है जो की सही नही है। जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की नहर बंदी ना होने के बावजूद भी पानी की किल्लत होना समझ से परे है या फिर किसी अधिकारी की मिलीभगत से जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। क्योंकि पानी जीवन का आधार है और हर व्यक्ति इसके लिए हर तरीके से इंतजाम करता है और इसी का फायदा जल माफिया वाले उठा रहें है । तुरंत प्रभाव से पानी की किल्लत कैसे हुई उसकी जांच करवाई जाए साथ ही जिन इलाकों में पानी नहीं है। वहा सरकारी टैंकरों से पानी पहुंचा कर आमजन को राहत देने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। जिला कांग्रेस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने को तैयार है। लेकिन अगर फिर भी बिजली पानी की समस्या के समाधान ना हुआ तो मजबूरन जिला कांग्रेस को आंदोलन करने पर उतारू होना पड़ेगा।शिष्टमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, महासचिव मनोज किराडू, राहुल जादुसंगत, आरिफ भुट्टो शामिल थे।
जिला कलक्टर ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया की जल्द ही बिजली पनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी
टंकी पर चढ़े वार्डवासी
जिले में पड़ रही तेज गर्मी के चलते जलापूर्ति पर्याप्त नहीं होने से लोगों का पारा अब चढ़ने लगा है और लोग आक्रोशित होकर आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी कड़ी में रामपुरा बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने वार्ड पार्षद सुनील गेदर की अगुवाई में मुक्ता प्रसाद स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो का कहना था कि पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं ।हालत यह है कि सरकार और जिला प्रशासन बिजली और पानी की पर्याप्त सप्लाई का दावा कर रही है। लेकिन अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां पीने के लिए पानी भी प्रशासन की ओर से मुहैया नहीं करवाया जा रहा। मजबूरन लोग महंगे दामों पर पानी की टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। पार्षद ने कहा कि अनेक बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।
वार्ड 42 की महिलाओं ने किया जेइएन का घेराव
गर्मी बढऩे के साथ ही पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है। अनेक वार्डवासी जलापूर्ति नहीं होने से नाराज होकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर खरी खरी सुना रहे है। इसी क्रम में वार्ड 42 के वांशिदों ने पानी की टंकी कार्यालय पहुंचकर जेईएन का घेराव किया और रो रोकर पानी की दुहाई की। वृद्व महिलाओं ने जेईएन को कहा कि उनके वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। जिससे पानी की किल्लत हो गई है। पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण पीने के पानी के लिये भी मुश्किलें पैदा हो रही है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने मौके पर पहुंचकर जल सप्लाई शुरू करवाई। इस दौरान हैदर,शाहरूख सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
जलापूर्ति के समय विद्युत अपूर्ति होगी बंद
गर्मी के मौसम में जलापूर्ति के स्रोत से अन्तिम छोर पर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जलापूर्ति के समय में संबंधित मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति बंद की जाएगी, जिससे अन्तिम छोर के उपभोक्ता को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि इस संबंध में विभाग द्वारा बीकेईएसएल के प्रबंधक को शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है।