




तहलका न्यूज,बीकानेर। हृदय रोगियों के लिये अब राहत की खबर सामने आई है। शहर के जाने माने हार्ट केयर सेन्टर में अब सरकारी योजना का लाभ आमजन को मिलेगा। जिसके तहत हृदय रोगियों के लिये आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां योजना) चालू कर दी गई है। इसमें सभी पूर्व चिरंजीवी कार्ड धारकों एवं जनआधार कार्ड धारकों को नि:शुल्क हृदय रोग ऑपरेशन की सुविधा रहेगी। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को भी अब नि:शुल्क भर्ती ऑपरेशन करवा सकेंगे। विदित रहे आयुष्मान हॉस्पिटल में प्रतिवर्ष लगभग बीस से तीस हजार हृदय रोगियों को लाभ मिलता है। योजना के आने के बाद बढ़ते मरीजों के दबाव को देखते हुए बेड़ो की संख्या भी बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभ के लिए एक नया वार्ड शुरू किया गया है। अस्पताल निदेशक ने बताया है कि सभी मरीजों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा।