तहलका न्यूज,बीकानेर। अचानक बदले मौसम के चलते बुधवार को बीकानेर में आएं तेज अंधड़ और बारिश के चलते पवनपुरी में दो कारों पर गिरे विद्युत पोल के कारण हुए नुकसान को लेकर विश्नोई समाज ने रोष जताया है। इसको लेकर आईपीएस प्रेमसुख विश्नोई के भाई पुलिस जवान कार मालिक शीशराम डेलू में थाने में बिजली कंपनी के सीईओ के खिलाफ परिवाद की बात कही है। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले ही क्षेत्र से पार्षद मनोज विश्नोई ने बिजली कंपनी को चेता दिया था। किन्तु उस समय पार्षद की ओर से किये गये प्रदर्शन के बाद इन पोलों को बदलने की बात बिजली कंपनी के अधिकारियों ने की थी। लेकिन इन दो वर्षों में इन पोलों को नहीं बदला गया। जबकि इस अवधि के दौरान अनेक बार मनोज विश्नोई ने सीईओ को आग्रह भी किया जाता रहा। उसके बाद भी बिजली कंपनी बेपरवाह रही। जिसके चलते बुधवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। गौर करने वाली बात तो यह है कि बिजली कंपनी को चेताने के उपरान्त इसी पोल से कुछ माह पहले एक बच्ची दुर्घटना का शिकार होकर घायल हुई थी और फिर बुधवार को ये ही पोल जानलेवा बनकर दो कारों पर गिर पड़े। मनोज विश्नोई ने बिजली कंपनी की नाकामी पर आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर बिजली कंपनी बीकेसीईएल ने जल्द ऐसे पोलों को नहीं बदला तो आने वाले दिनों में सर्वसमाज को लेकर विश्नोई समाज आन्दोलन करेगा।33 हजार केवी विद्युत संचार के इन पोलों के गिरने से क्षेत्र में रहने वाले निवासियों में खौफ की स्थिति बनी हुई है।

शहर में ऐसे अनेक पोल है जानलेवा
एक ओर तो विद्युत पोलों के रखरखाव को लेकर बिजली कंपनी रोजाना घंटों कटौती करती है और दूसरी ओर सड़क के बीचों बीच जानलेवा व क्षतिग्रस्त पोलों को नहीं बदल रही है। जिसके चलते निकट भविष्य में फिर ऐसे पोल आमजन की जान पर भारी पड़ सकते है। इसको लेकर प्रशासन के आलाधिकारियों व सरकार के शिकायती पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज है। किन्तु इनका समाधान नहीं हो रहा है।