तहलका न्यूज,बीकानेर।भारत विकास परिषद,बीकाणा इकाई द्वारा दादा और पोते के संयुक्त जन्म दिवस के अवसर पर गौ सेवा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ने बताया कि संपर्क संयोजक लीलाकृष्ण चावला एवं उनके पोते दर्शील चावला दोनों के जन्मदिवस के अवसर पर बीकाणा इकाई के द्वारा महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से आगे,नाल रोड पर स्थित गौशाला में यह कार्यक्रम रखा गया।इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश खत्री एवं लीला कृष्ण चावला ने बताया कि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि मांगलिक कार्यों पर गऊ माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गौ सेवा के कार्यक्रम करें और अपनी जीवन शैली में गौ सेवा को शामिल करें।सेवा संयोजक एवं समाजसेवी जगदीश चंद्र पूंशी एवं सचिव विक्रांत कच्छावा के अनुसार गौ सेवा भारतीय संस्कृति और आस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है।कार्यक्रम प्रभारी ओमप्रकाश डूडी एवं संपर्क संयोजक धनराज सैन ने बताया कि आज जब ‘लोकल फॉर वोकल’ की बात की जाती है तो गौ उत्पादों का उपयोग भी समय की आवश्यकता है।सेवा के इस कार्यक्रम में कौशलेश गोस्वामी,गायक महेश वर्मा,गायक श्याम सांखला,राजेश चावला,मुकेश खत्री,यश खत्री,कोमलदीप,गिरिशा,खुशबू ओझा,हर्षिल चावला,दर्शील चावला,लक्षिता सेन और लव्या सैन की समर्पित भावना से गौ माता को गुड़ और हरा चारा खिलाया जिससे सेवा का यह कार्यक्रम सफल रहा।