जयपुर। राजस्थान के स्कूलों में अब सर्दियों की छुट्टियोंं को लेकर बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने मंथन करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सर्दियों की छुट्टियां तभी होंगी,जब कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने वार्षिक शिविरा पंचांग में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा इस बार सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित तिथियों पर देने की बजाय सर्दी पडऩे पर ही घोषित किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आमतौर पर शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक दिया जाता है। लेकिन, अब शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की तारीख में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है।
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक दिया गया है। शिक्षा विभाग इस तारीख में बदलाव करने की तैयारी पर मंथन कर रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि शीतकालीन अवकाश की अवधि में सर्दी का असर ज्यादा देखने को नहीं मिलता। बाद में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। स्कूलों में अवकाश घोषित करने पड़ते हैं। ऐसे में विभाग मंथन कर रहा है कि प्रदेश में जब कड़ाके की सर्दी पड़े, तभी शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी किए जाएं।उन्होंने कहा- शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी पडऩे पर स्कूल बंद (छुट्टी) कर दिए जाते हैं। इसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है।