तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में गौवंश के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। जिसको लेकर गौ भक्तों ने थाने के आगे रास्ता जाम कर इस कृत्य को अंजाम देने वाले का मुंडन करने तथा उसकी सार्वजनिक रैली निकालने की मांग की। इस दौरान सीओ संत श्रवण दास स ंत ने आन्दोलन कर रहे लोगों से समझाईश की। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य करने के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिये कानूनन तरीके से परिवाद दे ताकि कृत्य करने वाले आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएं और समाज में ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को सबक मिले सकें। किन्तु आन्दोलनकारी इस बात के लिये राजी नहीं हुए और गौमाता के साथ ऐसा कुकृत्य करने वालों के मुंडन को लेकर अड़े रहे।

इस पर है आरोप
बताया जा रहा है कि नत्थूसर बास क्षेत्र में एक युवक द्वारा गौवंश के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने आरोपी के घर का घेराव कर नारेबाजी की। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस आरोपी को थाने ले आई। इस घटनाक्रम के बाद गौभक्त थाने जमा होने लगे। जिन्होंने आरोपी का मुंडन कर उसे नत्थूसर गेट तक पैदल घुमाने की मांग की। जिसे पुलिस ने नकार दिया। पता चला है कि आरोपी भाजपा नेता का बेटा है। जो मंदबुद्वि बताया जा रहा है। जिसका सीसीटीवी फुटेज में सामने आने के बाद बवाल मच गया।