तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर में मानव मात्र के उत्थान एवं भारत को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय विचार मंथन, परिचर्चा एवं सत्संग का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में संपन्न होगा।आयोजन की जानकारी देते हुए आचार्य हरिप्रसाद (हैदराबाद) एवं आचार्य रवि शंकर (भरतपुर-बयाना) ने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक दिन दो परिचर्चा सत्र एवं एक सत्संग सत्र आयोजित होंगे। बीकानेर की जनता एवं गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी के साथ देशभर से आए प्रख्यात विद्वानों,मुनिजनों एवं संतों के सानिध्य में यह आयोजन विशेष महत्व का होगा।मुख्य वक्ताओं में डॉ ज्वलंत शास्त्री अमेठी,प्रोफेसर रवि प्रकाश रोहतक,पद्मश्री आचार्य सुकामा,कन्या गुरुकुल रुड़की,डॉ नरेश धीमान अजमेर,मुनि सत्यजीत (रोजड),विमर्शानंद महाराज,स्वामी सत्येंद्र रोजड,स्वामी श्रेयस्पति रोजड,आचार्य सोमदेव मालारना,आचार्य हरी प्रसाद हैदराबाद,आचार्य अजय भावनगर,आचार्य रवि शंकर बयान, डॉ.प्रचेतस् (प्रयागराज),डॉ सुरेश भाई चावड़ा,राजकोट कृतेश पटेल (अहमदाबाद),डॉ दीपक आर्य रोजड,श्रीमती मनीषा आर्या बीकानेर,राज नारायण बीकानेर आदि अनेक विद्वान शामिल होंगे।इस अवसर पर आर्ष न्यास-अजमेर,वैदिक शोध संस्थान-बीकानेर पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति तथा उद्योग जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्ति भी सहभागिता करेंगे।आयोजन के संध्या सत्संग सत्र में बीकानेर की जनता और गणमान्य नागरिकों की विशाल उपस्थिति अपेक्षित है। यह कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक और बौद्धिक जागृति का मंच बनेगा, बल्कि मानव मात्र को राष्ट्र प्रेम और एकता का संदेश भी देगा। कार्यक्रम के सभी सत्र सामान्य जन के लिए खुले हैं तथा सभी का स्वागत रहेगा। 4 अक्टूबर को सायं 6:00 बजे सत्संग सत्र का आयोजन महिला पुलिस थाने के सामने मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में जबकि 5 अक्टूबर को सायं 6:00 बजे सत्संग सत्र का आयोजन होटल पाणिग्रहण में किया जाएगा।