




तहलका न्यूज,बीकानेर। अनंत चतुर्दशी के बाद श्राद्ध पक्ष के दौरान ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से सितंबर माह में तीन बड़े ग्रहों का बदलाव होने के साथ ही इस माह में अनेक व्रत-त्योहार भी होंगे। इसके साथ ही तीन ग्रह बुध,सूर्य और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन भी ग्रहों के राजा सूर्य 16 सितंबर से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कन्या राशि में सूर्य और शुक्र की युति बनेगी। 16 सितंबर के बाद 18 सितंबर को सुख, वैभव और भोगविलास का कारक शुक्र तुला राशि में प्रवेश कर जाएगा। बुध फिर 23 सिंतबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस तरह के सितंबर माह में ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है। बुध के इस राशि परिवर्तन से वृष,सिंह,कन्या,तुला,वृश्चिक और मकर के लिए शुभ और मेष,मिथुन,कर्क,धनु, कुंभ और मीन के लिए अशुभ के संकेत है। सूर्य के परिवर्तन से वृष,मिथुन,कर्क,सिंह,कन्या,तुला और कुंभ के लिए शुभ और मेष,वृश्चिक,धनु,मकर और मीन के लिए अशुभ रहेगा। इसके साथ ही शुक्र का तुला राशि में गोचर से मेष, वृष,मिथुन,कन्या, तुला,धनु और मकर के लिए शुभ और क र्क,सिंह,वृश्चिक,कुंभ और मीन के लिए अशुभ की आशंका है।