

तहलका न्यूज,बीकानेर।विद्युत सप्लाई लिमिटेड और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा रखरखाव कार्य के चलते कल मंगलवार को शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार,220 केवी सागर जीएसएस के मुख्य बस में हुए नुकसान को ठीक करने और फीडर रखरखाव के लिए यह कटौती की जा रही है।
सुबह 06:00 बजे से 08:00 बजे तक
म्यूजियम सर्किल,जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1 से 5, 8, अंबेडकर सर्किल,पब्लिक पार्क,कलेक्ट्रेट,कचहरी,कोटगेट,स्टेशन रोड,केईएम रोड,जूनागढ़ फोर्ट,गांधी कॉलोनी,पटेल नगर,शिवबाड़ी,सुदर्शना नगर,वल्लभ गार्डन,रानी बाजार,औद्योगिक क्षेत्र,करणी नगर,लालगढ़ पैलेस क्षेत्र,मुक्ताप्रसाद का कुछ हिस्सा,सर्वोदय बस्ती,बीछवाल,कृषि विश्वविद्यालय,आरटीओ ऑफिस, जेल रोड,ट्रांसपोर्ट नगर,नापासर रोड,जयपुर रोड बाईपास,उदयरामसर और आसपास के दर्जनों इलाक़े।
सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
चेतनानंद जीएसएस के पास,मुंधड़ा बगीची,नत्थूसर गेट बाहर व अंदर,जोशी टेंट हाउस,फरसोलाई तलाई,बारह गुवाड़,नथानियों की सराय,हर्षों का चौक,रत्तानी व्यासों का चौक,मोहता चौक,मरुनायक चौक,बांठिया चौक,आसानियों का चौक,तेलीवाड़ा और हरिजन बस्ती का क्षेत्र।
दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
गहलोत अस्पताल,शंकर पान वाला,पीएन प्लेस,बुचिया कारखाना,खेतेश्वर बस्ती,भेरुजी मंदिर, हैदरी मस्जिद,खेतेश्वर मंदिर और डी-8 क्षेत्र।

