तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की अलग अलग थाना पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ सहित जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाएं गये विशेष अभियान में बीछवाल,नयाशहर,जामसर,हदां,पांचू,नापासर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर दस जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल है। जिनसे 25.400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भी बरामद किया है। बीछवाल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। जिससे 4 किलोग्राम डोडा पोस्त डण्ठल जब्त किया है। थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी पजाबाहुसनेर निवासी 32 साल का जगदेव सिंह है। इसको पकडऩे वाली टीम में कानि रामनिवासी,पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह,बलवीर सिंह शामिल रहे। नयाशहर थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक जने को पकड़कर उसके कब्जे से 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि भाटों के बास में उपनिरीक्षक राकेश गोदारा ने रेड देकर 36 वर्षीय श्रवण कुमार राव को पकड़ा है। गोदारा के सााि कानि कृष्ण,भवानी सिंह,रामकिशन शामिल रहे। हदां थाना पुलिस ने अवैध पदार्थ पदार्थ के साथ भंटिडा निवासी 34 साल के गुरतेज सिंह को पकड़ा है। थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि गुरतेज सिंह से 5 किग्रा अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से सप्लायर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उधर पांचू थाना पुलिस टीम ने 600 ग्राम डोडा पोस्त सहित जयसिंहदेसर मगरा निवासी 40 वर्षीय देवीलाल विश्नोई को दौराने गश्त जम्भेश्वर होटल के पास पकड़ा। थानाधिकारी रामकेश मीणा के साथ इस कार्रवाई में हैड कानि रामनिवास,कानि रामेश्वरलाल,बलवान,अगराराम,लीलाराम,सीताराम शामिल रहे। आरोपी को देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत के सुपुर्द कर दिया गया। नापासर थाना पुलिस टीम ने डोडा पोस्त चुरा सहित एक जने को पकड़ा है। थानाधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी बिग्गाबास रामसरा हाल खाटू श्याम मंदिर के पास जयपुर रोड निवासी 26 साल के रामरख जाट को गश्त के दौरान जयपुर जोधपुर बाइपास पर हिम्मतासर रोही में गिरफ्तार किया हे। पकडऩे वाली टीम में कानि वीरेन्द्र सिंह,प्रदीप कुमार,हडमानाराम शामिल रहे। पकड़े गये आरोपी से तीन किलों पांच सौ पचास ग्राम डोडा पोस्त का चुरा भी जब्त किया है। वहीं जामसर थाना पुलिस ने 12 किलो डोडा पोस्त जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में बी पी पेट्रोल पंप के पास मुक्तसर पंजाब निवासी बलविन्द्र सिंह,श्रीमति रानी,परमजीत कौर,गुरमीर कौर,बलजीत कौर को हैड कानि नरेश कुमार,विजय कुमार,कानि रामनिवास,दिलावर,लालचंद,श्रीमति रानी ने पकड़ा है।नोखा थाने पर 100g MD भी जप्त किए हैं।साथ ही थाना खाजूवाला में एक टायर पंक्चर ठीक करने वाली दुकान से भी डोडा पोस्ट बेचना पाया गया जिसमें प्रकरण तो दर्ज किया ही साथ ही नगरपालिका के साथ मिलकर इस दुकान को भी सीज़ करवाया गया है।