




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की देशनोक थाना पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टाबाजी करते आठ जनों को गिरफ्तार कर उनसे क्रिकेट सट्टा बुकी का सामान और 7400 की राशि जब्त की। थानाधिकारी सुमन शेखावत की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही में पुलिस टीम ने नागौर निवासी 32 वर्षीय सद्दाम हुसैन,35 वर्षीय मध्य प्रदेश निवासी अजहर मिर्जा,देशनोक निवासी 29 वर्षीय मोहम्मद ताहिर,24 वर्षीय अल्ताफ,28 वर्षीय मोहम्मद शाकिर, 30 वर्षीय बिट्टू सिंह,31 वर्षीय मनोज वाल्मीकि ,बीकानेर के रामपुरा बस्ती निवासी 28 वर्षीय शिव नायक को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9 एड्राइड फोन,2 मोबाइल चार्जर,7400 रूपये की राशि भी जब्त की है। साथ में हिसाब किताब की कॉपी भी बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल,सुनील कुमार,कानि राजेंद्र चौधरी शामिल रहे।