

तहलका न्यूज,बीकानेर।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 37वें बैच (1995 प्रवेश, 2000 ग्रेजुएशन) की 25 वर्ष बाद होने वाली भव्य रीयूनियन को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा,उद्देश्य और तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की।इस ऐतिहासिक बैच मीट में कुल 84 साथी भाग ले रहे हैं,जिनमें कई डॉक्टर अमेरिका, कनाडा सहित विदेशों से बीकानेर पहुंच रहे हैं।बैच के सदस्यों ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।इनमें डॉ.नरेंद्र झाझरिया ने सरकारी क्षेत्र में भारत का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया,डॉ. संजय गांधी ने राजस्थान में कार्डियक सर्जरी की नींव रखी,डॉ. ईश्वर घायल ने रोबोटिक यूरोलॉजी सर्जरी में उत्कृष्टता हासिल की और डॉ.रामनिवास विदेश में कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।प्रेस वार्ता में एस.पी. मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.रेखा आचार्य,डॉ.मोहित बंसल,डॉ.सुशील फलोदिया,डॉ.स्वाति कोचर,डॉ.सुरेंद्र बेनीवाल,डॉ.आत्माराम एवं डॉ.जगदीश कूकना ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं और यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार बनेगा।आयोजन की विशेषता यह है कि आदरणीय शिक्षकगण, विशेषकर पूर्व प्रधानाचार्य एवं सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.एस.सी.लोढ़ा भी शामिल होंगे।बैच मीट समारोहकि अध्यक्षता एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.सुरेंद्र कुमार वर्मा करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अशोक कलवार सदस्य आरपीएससी सदस्य होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.सी. लोढ़ा होंगे. इस दौरान बैच स्मारिका का विमोचन किया जायेगा।
