तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस थाना सदर,जसरासर व डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 अवैध हथियारों के साथ चार जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बंगलानगर निवासी 42 वर्षीय अशोक सोनी,फूलासर बड़ा निवासी 29 वर्षीय रामचन्द्र खींचड़,अमरपुरा निवासी 24 वर्षीय आमीन तथा बज्जू खालसा निवासी 23 वर्षीय विकास सारण है। इनमें खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्त अशोक सोनी के पास से एक अवैध पिस्टल,रामचंद्र खींचड के पास से एक अवैध पिस्टल व 2 खाली मैगजीन,आमीन के पास से एक अवैध देशी पिस्टल,विकास सारण के पास से दो अवैध पिस्टल और दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुए है। जिस पर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में ओर हथियार बरामद हो सकते है।
सोशल मीडिया पर अपलोड करते है विडियो
डीएसटी टीम को इस बारे में सूचना मिली कि कुछ युवक अवैध हथियार लेकर घूमते है और सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड करते है। जिसकी पुष्टि करने के लिये आरोपियों की सोशल आईडी खंगाली गई। तो पाया कि सभी आरोपी इस प्रकार का कृ त्य करते है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।
आमीन,अशोक व विकास के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी आमीन,अशोक व विकास के खिलाफ जिले के अलग अलग थानों में मामले दर्ज है। इसमें अशोक सोनी के खिलाफ सर्वोधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आमीन के खिलाफ नोखा,कोतवाली नागौर,सदर नागौर,मूण्डवा नागौर,सदर थाना बीकानेर,गंगाशहर,मुक्ता प्रसाद में 18 प्रकरण दर्ज है। वहीं विकास के खिलाफ जसरासर,भोजासर में तीन मामले दर्ज है। इसी तरह अशोक सोनी के खिलाफ 24 अपराधिक मामले दर्ज किये गये है। इसमें नयाशहर थाने में 11,नागौर में चार,सदर में चार,कोतवाली में तीन,जयपुर व श्रीडूंगरगढ़ में एक एक मामला दर्ज है। दर्ज मामलों में 13 मुकदमों में सजा काट चुके है तो पांच मामलों में दोषमुक्त हो चुके है।
कार्रवाई करने वाली टीम
इन आरोपियों को पकडऩे के लिये गठित टीम में सीओ सदर विशाल जांगिड,डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदारा,सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह,जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार,उपनिरीक्षक जयवीर सिंह,साईबर सैल प्रभारी सउनि दीपक यादव,दिलीप सिंह,रामकरण,रावताराम,हैड कानि महावीर,कानदान,मुकेश,सवाई सिंह,कन्हैयालाल,श्रीराम,कानि सूर्यप्रकाश,लखविन्द्र,देवेन्द्र,करणपाल,बाबूसिंह,खुशेन्द्र,शिशपाल,रामधन,रामरख,संजय,शिवप्रकाश,कैलाश,रामेश्वरलाल,डीआर राजेन्द्र शामिल रहे। इसमें पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण गोदारा व सउनि दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।