तहलका न्यूज,बीकानेर। 18 फरवरी को होने वाले पुष्करणा समाज के दो वर्षीय ओलम्पिक सावे को लेकर जहां भामाशाहों की ओर से कन्याओं को मदद की जा रही है। तो वहीं अब स्वयंसेवी संस्थाएं,व्यक्ति भी सेवाओं को लेकर आगे आने लगे है। अब परिवहन,चिकित्सा सेवा,साफा बांधने की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। तो दुल्हों का सम्मान भी किया जाएगा।

निःशुल्क साफे बांधने की सेवा
पुष्करणा ओलंपिक सावे पर हर कोई अपनी ओर से सेवा कार्य कर रहा है इसी क्रम में पुष्टिकर सेवा समिति के बैनर चले नौरंग व्यास (यश टर्बन)द्वारा पुष्करणा स्टेडियम के पास कैंप लगाकर निशुल्क साफा बांधने की सेवा दी जाएगी समय सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है ।पंडित शिवकिशन रंगा परिवार के यश व्यास द्वारा लगातार 12 घंटे तक साफा बांधने का और 2000 से ऊपर साफे – पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है ।

निःशुल्क ऑटो व लोड बॉडी की सेवा
पुष्करणा सावे पर यदि किसी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ऑटो या सामान लाने-ले जाने के लिए कोई परेशानी हो रही होगी, तो पुष्टिकर सावा समिति उन्हें यातायात की सुविधा निशुल्क मुहैया कराएगी।इसके लिए समिति की और से यातायात व सामग्री आवक-जावक व्यवस्था की जा रही है। समिति के सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ने बताया कि विधायक जेठानंद व्यास की प्ररेणा से यह व्यवस्था बीकेईएसएल के सहयोग से की जा रही है। इसका नियंत्रण सूरदासाणी बागेची से किया जाएगा। 16,17 और 18 को बीकानेर शहर में मोहता चौक, दमानी चौक, आचार्य चौक, बारह गुवाड़, नथूसर गेट एवं गोकुल सर्किल पर 2-2 टैक्सियां नि:शुल्क यातायात व्यवस्था के लिए तैनात की गई है l यदि किसी को आवश्यकता हो तो सेवा का लाभ ले सकते हैं lइसके अलावा नि:शुल्क सेवा हेतु चार लोड बॉडी गाड़ियां गोकुल सर्किल पर सावा समिति कार्यालय के आगे खड़ी है यदि किसी को आवश्यकता हो तो नीचे लिखे नंबर पर कॉल कर सकते हैं:-
(1) जेपी व्यास – 9414530945
(2) वीरेंद्र किराडू-9214088814
(3) अनिल पुरोहित-8078677008

तीन मोहल्लों में मिलेगी चिकित्सा सुविधा
पुष्टिकर सावा समिति के प्रयासों के बाद अब 16 से 18 फरवरी तक शहरी परकोटा में बारहगुवाड़,दम्माणी चौक और आचार्यों के चौक में चिकित्सा व्यवस्थाएं मिलेगी। जहां पर प्राथमिक तौर पर अस्थायी रूप से 24घंटे चिकित्सकों की सेवाएं मिलेगी। इस संबंध में सीएमएचओ ने आदेश जारी किए है। इसके अनुसार तीन दल गठित कर किए गए है। बारह गुवाड़, आचार्य चौक और दम्माणी चौक में चिकित्सकों के साथ ही पूरी टीम ड्यूटी करेगी। इसमें पहला दल सुबह 9 से 3 बजे तक, दूसरा दोपहर 3 से रात 9 और तीसरा दल रात 9 से सुबह 9 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेगा।

दुल्हों का सम्मान
पुष्करणा ओलम्पिक सावा, 18 फरवरी 2024 श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामुहिक सावा व्यवस्था समिति के मुख्य मंच मोहता चौक में सायं 4 बजे बाद पहुंचने वाली तीन विष्णुरूपी दूल्हों की बारातों के दूल्हों को समिति सदस्यों द्वारा प्रथम 11000/- द्वितीय 7000/- तृतीय को 5000 रु. का नगद पुरुष्कार दिया जायेगा इसी मंच पर स्व राजतिलक जोशी की स्मृति सष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के द्वारा अलंकरण-यादगार पल स्मृति चिन्ह भी दिये जायेंगे। कई आर्कषक स्मृति चिन्ह स्व. शंकर लाल की स्मृति में भी दिये जायेंगे।ये जानकारी समिति के सचिव एवं प्रवक्ता दिलीप जोशी ने दी।