तहलका न्यूज,बीकानेर।जिला पुलिस की ओर से गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में 74 अभियोगों में जब्त अवैध मादक पदार्थ को शनिवार को नष्ट किया गया। इनकी अनुमानित कीमत 13 करोड़ 47 लाख,62 हजार 505 रूपये बताई जा रही है।इनमें 1464 किग्रा डोडा पोस्त,38.603 किग्रा गांजा,8.44 ग्राम एमडी,201.20 ग्राम स्मैक,5.758 किग्रा हेरोईन,4151 नशे की टेबलेट,90.900 किग्रा अफीम के पौधे,467 ग्राम चरस को नष्ट किया गया है।नष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान एसपी कावेन्द्र सिंह सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,अपराध सहायक पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणियां,सहायक उपनिरीक्षक उम्मेद सिंह,हैड कानि सुगनचंद,लक्ष्मण सिंह,कानि श्रवण कुमार,सुनील कुमार उपस्थित रहे।