तहलका न्यूज,बीकानेर। तीन माह बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा अब एक्शन मोड में आ गई है। इसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसरा की अध्यक्षता वाली कांग्रेस चुनाव समिति ने टिकट के दावेदारों का पैनल तैयार करने के लिये दो दो नेताअेां को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसकी घोषणा की गई है। इसमें बीकानेर के पूर्व व पश्चिम सहित सातों विधानसभा सीटों के लिये रघुवीर मीणा-हरीश चौधरी दावेदारो का पैनल बनाकर प्रदेश को देंगे। इसके अलावा इन दोनों नेताओं को टोंक जिले का प्रभार भी दिया गया है। साथ जितेन्द्र सिंह व सालेह मोहम्मद को जयपुर शहर व ग्रामीण,मोहन प्रकाश व रामेश्वरलाल डूडी को अलवर,झुन्झूनु,प्रमोद जैन भाया,शकुन्तला रावत को सिरोही,जालोर,पाली,प्रतापगढ़,महेन्द्र सिंह मालवीय और रामलाल जाट को जैसलमेर,बाड़मेर,जोधपुर ग्रामीण,शहर,रमेश चंद्र मीणा व रघु शर्मा को बारां,झालावाड़,सवाई माधोपुर,उदयलाल अंजाना को राजसमंद,प्रतापसिंह खाचरियावास व धीरज गुर्जर को धोलपुर,करौली,भरतपुर,दौसा,लालचंद कटारिया,ममता भूपेश को अलवर शहर व ग्रामीण,भीलवाड़ा,भजनलाल जाटव और मुरारीलाल मीणा को उदयपुर शहर,ग्रामीण,बांसवाड़ा,डूंगरपुर,गोविन्दराम मेघवाल व जुबेर खान को कोटा शहर,ग्रामीण,बूंदी,चितौड़गढ़,अशोक चांदना व सुखराम विश्नोई को गंगानगर,हनुमानगढ़,सीकर,राजेन्द्र यादव व नीरज डांगी को नागौर तथा चूरू की जिम्मेदारी सौंपी है। ये नेता जिला मुख्यालय का दौरा कर यहां नेताओं-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। ब्लॉक एवं जिला कमेटी के पास आए आवेदनों की स्क्रूटनिंग कर इनमें से तीन-तीन का पैनल बनाएंगे। कहीं विशेष परिस्थितियां या गंभीर दावेदार ज्यादा होने पर यह पैनल पांच दावेदारों तक का भी हो सकता है।