तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना पुलिस ने लाखों रूपये की चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ नरेन्द्र पूनिया ने बताया कि पकड़े गये आरोपी लूणकरणसर वार्ड 9 के निवासी 26 वर्षीय राकेश नाथ व 22 वर्षीय प्रदीप नाथ है। ये पूर्व में भी चोरी की वारदातों में पकड़े जा चुके है। इनको पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी गणेश कुमार,सहायक उपनिरीक्षक हेतराम,हैड कानि हरलाल,कानि वीरेन्द्र,जयराज,गोपीचंद,देबूराम,राजूराम, श्रीमति चरणजीत शामिल है। गौरतलब रहे कि इन्होंने 17 अगस्त को वार्ड नंबर 9 निवासी छोटू राम के घर में रात्रि में घुसकर करीब 10 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी व नकदी चुरा ले गये थे। इनसे पूछताछ की जा रही है। संभवत चोरी की ओर वारदातें भी खुल सकती है।