तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 पिस्टल,एक मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। लॉरेंस गैंग के ये गुर्गे किसी व्यापारी से फिरौती की बड़ी वारदात की फिराक में थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में की कार्रवाई के तहत मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस को दो व्यक्तियों के संदिग्ध होने की सूचना मिली। जिस पर थानाधिकारी विजेन्द्र सीला ने मौके पर पहुंचकर इन दोनों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये इस गैंग के सदस्य श्रवण सिंह सोडा पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी बजजू और राजेश तरड पुत्र रामेश्वर निवासी खाजूवाला है। दोनों बदमाशों पर प्रदेश के विभिन्न थानों में 25—25 मामले दर्ज है। इनमें श्रवण सिंह पर तस्करी के क ई आरोप लग चुके हें। यह दोनों बदमाश गजनेर थाना इलाके में मारपीट करने की गंभीर वारदात में शामिल थे। ये दोनों लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर के लगातार संपर्क में थे। इसके अलावा श्रवण सिंह गुजरात के अक्षरधाम में एक अपहरण के मामले में भी वांछित है। पुलिस ने इन तीनों के बीच हुई बातचीत और गतिविधियों के आधार पर मामला दर्ज किया है। जिसमें लॉरेंस गैंग का सदस्य हैरी बॉक्सर,श्रवण और राजेश तर्ड पर संगठित अपराध व आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में हुआ मामला दर्ज कि या गया।