तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगातार अपराधिक गतिविधियों के चलते सुर्खियों में आएं इस थाना पुलिस की टीम ने करीब एक करोड़ की चोरी को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया। पुलिस ने लगभग एक करोड़ रूपए कीमत की चोरी की सोलर प्लेट्स सहित कंटेनर व हाइड्रो मशीन जब्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पूगल रोड पर अन्नपूर्णा आईटीआई कॉलेज के पास कुछ लोग एक कंटेनेर में से दो हाइड्रो मशीन लगाकर सोलर प्लेटेंट उतार रहे हैं। ये प्लेटे चोरी की होने का अंदेशा जताया। ऐसे में मौके पर पुलिस पहुंची तो कंटेनर का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर झाडिय़ों की तरफ भाग गया। प्लेट्स उतारने वाली दो हाइड्रो मशीन के ड्राइवर आदर्श कॉलोनी निवासी तुषार रूपेला और फड़ बाजार निवासी अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर सहित 20 डिब्बे सोलर प्लेट और दो हाइड्रो मशीन जब्त की है। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी पुलिस थाना अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार,हैड कानि रोहिताश भारी, कानि रवीन्द्र, छगनलाल, मनोज, कैलाश आदि शामिल रहे।