




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम दो आरोपियों 9 बीजीडी जैतसर निवासी भूपेंद्र यादव तथा 3 ईजी छोटी गंगानगर निवासी संजय वर्मा को एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। इस कार्यवाही में हैड कानि योगेंद्र कुमार हैड कांस्टेबल,कास्टेबल पारस की विशेष भूमिका रही। उनके साथ कास्टेबल भानुप्रताप और पंकज भी शामिल रहे।गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने यह अवैध हथियार कहां से प्राप्त किए तथा इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।