तहलका न्यूज,बीकानेर। चावल के कट्टों की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जा रहे तीन जनों को पुलिस ने ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने भारतमाला पर नौरंगदेसर गांव के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपी 180 कार्टून अंग्रेजी शराब पंजाब से ट्रक में भरकर गुजरात ले जा रहे थे। पकड़े गये आरोपियों में पंजाब के तरणतारन निवासी 23 वर्षीय कुलविन्द्र सिंह,जालंधर निवासी 22 वर्षीय गुरभान सिंह,तरणतारन निवासी 30 वर्षीय सर्वजीत सिंह है। इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में आरएसटी प्रभारी एसआई देवीलाल सहारण,नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह,सहायक उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद,हैड कानि विमलेश कुमार,कानि आत्माराम,बाबूलाल,आरिफ हुसैन,सीताराम शामिल रहे।