तहलका न्यूज,बीकानेर।अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रसद विभाग की ओर से दो अलग अलग जगह कार्यवाही कर 11 घरेलू गैस सिलेंडर सहित सामान जब्त किया है। जानकारी मिली हैं कि रंगोलाई महादेव मंदिर के पास विश्नोई ट्रेवल्स ओर हरिजन चौराहा की दुकान पर छापामारी की गई।विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार,प्रखर भार्गव,जय सिंह, राहुल गुलानी की अगुवाई में ये दो जगह कार्यवाही हुई। पहली कार्यवाही विश्नोई ट्रेवल्स पर हुई कार्रवाई में 6 एलपीजी सिलेंडर, 1इलेक्ट्रॉनिक कांटा ओर रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। वही हरिजन चौराहा पर मनीष विश्नोई की दुकान पर हुई कार्यवाही में 5 एलपीजी सिलेंडर, 1इलेक्ट्रॉनिक कांटा ओर रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।