तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर की कोतवाली थाना इलाके में एक कंप्यूटर सेंटर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक युवक कंप्यूटर सेंटर से चोरी करता नजर आ रहा है जानकारी मिली है कि कोचरो के चौक स्थित पदमा जोशी के कंप्यूटर सेंटर पर 16 तारीख की रात को एक युवक ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर ने कंप्यूटर सेंटर से तीन सीपीयू चुरा लिए हैं।जब 17 तारीख को केंद्र पर साफ सफाई करने कर्मचारी गया तो उसने देखा कि केंद्र के ताले टूटे हुए हैं और केंद्र से तीन सीपीयू चुराए गए हैं। उन्होंने तत्काल केंद्र संचालिका पदमा जोशी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद जोशी ने कोतवाली थाना को इतला दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।