


तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में अब आम आदमी के साथ साथ जज और वकील भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में महिला जज के साथ हुई चैन स्नेचिंग का मामला शांत नहीं हुआ उससे पहले ही चोरों ने महिला अधिवक्ता पूजा दीक्षित के घर में घुसकर अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपए को नकदी जेवरात लेकर फरार हो गए। एडवोकेट पूजा दीक्षित ने बताया कि वह दीपावली की छुट्टियों पर अपनी माता से मिलने के लिए मकान की चाबियां अपने भाई और कामवाली बाई को देकर दीपावली से पूर्व 15 अक्टूबर को मुंबई गई थीं। मुंबई जाने के बाद पूजा ने अपने भाई को फोन करके बताया कि उसके घर काम करने वाली बाई ने 16 अक्टूबर को सूचना दी की मकान का मुख्य दरवाजे पर लगा ताला दुटा हुआ है, और ऊपर जाने पर पता चला की ऊपर वाले परिसर में जहां में निवास कर रही हूं उन अलमारियो के ताले तोङ दिये गये थे और घर का समस्त सामान इधर-उधर बिखेर दिया गया था, जिस पर में तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि दोनो अलमारियो का सारा सामान बिखेरा हुआ था और अलमारियो के दोनो लॉकर को तोड़ दिया गया था और उसमे रखे समस्त जेवरात जिसमे स्वर्ण व चांदी को थे और साथ मै रखी हुई नकद राशि भी वे चोर चोरी करके ले गये। जिस पर अधिवक्ता पूजा दीक्षित के भाई शिवकुमार उपाध्याय ने घटना की लिखित रिपोर्ट कोटगेट पुलिस थाना में दर्ज कराते हुए बताया कि दोनो अलमारियो मे काफी सारा स्वर्ण आभुषण व चांदी के आभुषण व नकदी राशि भी उसमे थी। जो घटना स्थल पर देखने पर नही पायी गई, हालांकि क्या क्या सामान चोरी हुआ हे यह पूरी जानकारी अधिवक्ता के बीकानेर लौटने पर ही पता चलेगा। हालांकि इसका मुकदमा पुलिस थाना कोटगेट में दर्ज हो चुका है लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई हे। महिला अधिवक्ता पूजा दीक्षित के घर में चोरी की वारदात करने वाले चोरों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट कुलदीप कुमार शर्मा ने रोष जताते हुए कहा कि बीकानेर में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। रात्रिकालीन गस्त की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। पहले जज और अब महिला अधिवक्ता के यहां चोरी की वारदात होना चिंताजनक हालत हे। पुलिस के आलाधिकारी विशेष टीम का गठन करके माल बरामद करे।अब देखना हे कि महिला जज पूजा जनागल के बाद महिला अधिवक्ता पूजा दीक्षित को बीकानेर पुलिस कब तक न्याय दिला पाती हे।

