तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में कार्यरत लिपिक बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एक पीटीआई के निलंबन काल का भुगतान दिलाने की एवज में पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी,जिसमें बीस हजार रुपए की डील तय हुई। एसीबी की बीकानेर चौकी के एडिशनल एसपी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सीबीओ ऑफिस में कार्यरत पीटीआई को निलंबित किया गया था। परिवादी पीटीआई का आरोप है कि निलंबन काल का भुगतान दिलाने और उसे फिर से बहाल करने के नाम पर पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इसके तहत बीस हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी।परिवादी ने इस संबंध में एसीबी की चौकी को शिकायत दर्ज कराई। जिस पर शिकायत की पुष्टि की गई। मंगलवार को परिवादी ने बीस हजार रुपए की रिश्वत देने पहुंचा। जैसे ही लिपिक चोरुराम ने रिश्वत की राशि हाथ में ली,वैसे ही एसीबी टीम मौके पर पहुंच गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके हाथ से रुपयों पर लगा रंग भी आ गया। फिलहाल चोरुराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके घर और बैंक खातों से भी जानकारी खंगाली जा रही है। एसीबी की एक टीम उसके घर पर भी छानबीन करने पहुंची है। एसीबी टीम में डिप्टी महेश श्रीमाली,इंस्पेक्टर अजय कुमार,एएसआई बजरंग सिंह,हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह,राजेंद्र कुमार,कांस्टेबल अनिल कुमार,मनोहर लाल,रतन सिंह हरिराम ,भगवान दास आदि शामिल थे।