तहलका न्यूज़,बीकानेर । बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दिन का तापमान अब तीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो रात में भी पारा फिर दस के पार पहुंच गया है। आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। पलटकर सर्दी के फिर से आने की उम्मीद अब कम है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दो महीने में सर्वाधिक है। वहीं रात का तापमान भी अब उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बीती रात बीकानेर में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में रात की सर्दी भी लगभग खत्म हो गई है। आने वाले दिनों में भी रात का तापमान बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। आमतौर पर बीकानेर में सर्दी पंद्रह फरवरी तक ही होती है। अब होली का सीजन शुरू होने वाला और इस साल की सर्दी को यहीं विराम लग रहा है। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 26.9, चूरू में 30.5, संगरिया (हनुमानगढ़) में 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इन जिलों में न्यूनतम तापमान चूरू में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शेष तीनों जिलों में दस से अधिक ही रहा। चूरू में भी आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।