

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में जुलाई माह में कैम्पर गाडिय़ों से टक्कर मारकर एक व्यक्ति को घायल करने वाले मामले में एक ओर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस मामले में पुलिस ने ईनामी आरोपी को चुंगी चौकी निवासी 24 वर्षीय शिवशंकर जाट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में सात मामले दर्ज है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि तीन जुलाई 25 को गाड़ी में सवार विकास के साथ पंचशर्ती सर्किल के पास पन्द्रह बीस युवक कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आएं और गाड़ी को टक्कर मारने लगे। जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस घटना को लेकर विकास ने थाने में शिव गोदारा,विष्णु बागुडा,बाला राठौड़,राहुल विश्नोई,सीताराम,सुनील ज्याणी,शिवलाल कस्वां,गांधी कस्वां,राकेश रिटोड,अल्ताफ व 10-15 अन्य के खिलाफ लाठी,सरियों से मारपीट करने व कैम्पर गाड़ी से गाड़ी को तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज करवया था। इसमें से तीन वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसमें से शिवशंकर भी एक है। शिवा को पकडऩे वाली टीम में हैड कानि मुकेश कुमार,कानि हरफुल,सुशील शामिल रहे। इसमें हरफुल की भूमिका अहम रही।
सात मामलों में है नामजद
थानाधिकारी तिवाड़ी के अनुसार शिवशंकर उर्फ शिवा के खिलाफ हत्या,लूट,आम्र्स एक्ट,मारपीट आदि गंभीर धाराओं में 7 प्रकरण दर्ज है। इसमें पांच नयाशहर,एक बीछवाल व एक जेएनवीसी में है।इस मामले में पुलिस ने सात जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

