तहलका न्यूज,बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 3 राज गर्ल्स बटालियन की कैडेट मनस्वी भोजक का दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। राजस्थान के चार एनसीसी समूह जयपुर,जोधपुर,कोटा,उदयपुर के सैंकड़ों कैडेट्स में से दिल्ली आरडीसी के लिए 142 कैडेट्स का चयन किया गया। इसमें गर्ल्स कैडेट्स की संख्या 48 है, जिसमें से मनस्वी का चयन हुआ है।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अभिलाषा आल्हा ने महाविद्यालय की छात्रा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की।