तहलका न्यूज,बीकानेर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा ली जाने वाली देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आ गया है। जिसमें बीकानेर की बेटी खुशहाली सोलंकी ने स ंघ लोक सेवा आयोग में 61 वी रैंक हासिल की है। खुशहाली के चयन पर परिवारजनों व रिश्तेदारों ने मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। खुशहाली के पिता राजेश सोलंकी हनुमानगढ में अधिशाषी अभियंता है तो मां में संगीता सोलंकी बीकानेर में आईजीएनपी में अधिशाषी अभियंता के पद पर तैनात है। अपनी इस उपलब्धि पर खुशहाली ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर लें कि हमें क्या करना है। जो गलतियां हो रही है। उस पर फोकस करके तैयारी करें। मुख्य परीक्षा के लिये तीन घंटे में अच्छी राइटिंग के साथ एकाग्रता से प्रश्नों को हल किया जाना जरूरी है। खुशहाली ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपने शिक्षकों और अपने पिता के दोस्त को दिया।