तहलका न्यूज,बीकानेर। सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टा को राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस ने एक साल में इस एक्ट में तीसरी गिरफ्तारी की है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ने सलमान भुट्टा पर राजपासा एक्ट की कार्रवाई के लिये जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के समक्ष इस्तगासा पेश किया था। कलेक्टर ने भुट्टा की गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिस पर उसे गिरफ्तार कर बीछवाल जेल भिजवा दिया गया है। अब उसे राजपासा एक्ट यानी राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 के तहत एक साल तक जेल में बंद करवाने हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब रहे कि भुट्टा के खिलाफ जिले के अलग अलग थानों में हत्या के प्रयास,आम्र्स एक्ट,फिरौती सहित 29 मामले दर्ज है।इसमें सदर थाने में 13,बीछवाल थाने में 6,जेएनवीसी थाने में 3,नयाशहर थाने में 2,कोटगेट थाने में 3,लूणकरणसर व कोलायत में एक-एक मामले दर्ज है। इससे पहले भी दानाराम सियाग और कमल डेलू को राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।