तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के विभिन्न थानों का वांछित हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक सहित चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे 6 अवैध पिस्टल व 10 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। इनमें माधव पारीक से 2 अवैध पिस्टल शामिल है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा है। जिस पर 40 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा है। पकड़े गये आरोपी माधव रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य है और पैरोल से फरार राहुल रिनाउ से लगातार संपर्क में रहकर वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पारीक को पश्चिम बंगाल के सिलिगुडी से दस्तयाब किया गया है। ईनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर पर अलग अलग थानों में कुल आठ प्रकरण दर्ज है। इसमें नयाशहर,मुक्ताप्रसाद थाने में आम्र्स एक्ट व हत्या के प्रयास के प्रकरण शामिल है। एसपी ने बताया कि पारीक ने मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवाएं थे। पारीक को पकडऩे वाली टीम में जसरासर के थानाधिकारी संदीप पूनियां,सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह,हैड कानि दीपक यादव,कानि शिवप्रकाश की भूमिका अहम रही। जिन्होंने तकनीकी साधनों का प्रयोग कर आरोपी की गिरफ्तारी की।
यहां यहां काटी फरारी
एसपी ने बताया कि माधव पारीक ने घटना के बाद यूपी,दिल्ली,छत्तीशगढ़,बिहार,जम्मू कश्मीर,काठमांडू,दार्जिलिंग,सिक्किम,सिलिगुड़ी आदि जगहों पर भेष बदलकर फरारी काटी।
अलग अलग थानों से पकड़े तीन आरोपी
गौतम ने बताया कि कोटगेट थाने के उप निरीक्षक गौरव बोहरा मय जाब्ता गश्त कर रहे थे कि इस दौरान सैमसंग शोरूम रोड पर संदिग्ध शख्स को खड़ा देखा जो पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने इसका पीछा क र रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनारों की बगेची के सामने रहने वाले 20 वर्षीय चेतन सिंह राठौड़ बताया। जिसके पास से पुलिस को दो अवैध पिस्टल व सात जिन्दा कारतूस मिले। पुलिस ने चेतन के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं सदर थाने की उपनिरीक्षक मोनिका को मुखबिर से सूचना मिली कि राजपूत छात्रावास के पास एक जना गया है। जिसके पास हथियार हो सकता है। मौके पर पहुंची मोनिका ने यहां खड़े हनुमान हत्था निवासी 22 वर्षीय करणपाल राजपुरोहित से पूछताछ की तो तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इधर नयाशहर थाना क्षेत्र में दौराने गश्त हैड कानि शीशराम को चौखूंटी पुलिया के पास सदिग्ध गतिविधियां करते 25 वर्षीय पुष्करणा स्कूल के पास रहने वाले गौरव पालीवाल को पकड़ा। जिसके पास एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद किये है। इन सभी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामले दर्ज किये गये है।
कार्यवाही करने वाली टीम
इन सभी कार्रवाई में कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा,सदर थानाधिकारी बृजभूषण,नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी,उप निरीक्षक गौरव बोहरा,मोनिका,सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह,हैड कानि सुनील,दीपक याव,शीशराम,कानि सूर्यप्रकाश,लालाराम,कृष्णकुमार,रमेश कुमार,चानणराम,श्रवण व नीरज की भूमिका रही।