तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश की ओर से चलाएं जा रहे ऑपरेशन वज्र के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय हेरोइन तस्कर को पकड़ा है। आईजी की स्पेशल पुलिस टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इस टीम ने घड़साना के पाकिस्तान बार्डर से मादक पदार्थ की तस्करी प्रकरण में वांछित दस हजार के ईनामी तस्कर सोनू सरदार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ 2023 में घड़साना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो किग्रा हेराईन की तस्करी का मामला दर्ज है। इस समय से यह फरार चल रहा है। जिसको सिरसा से पकड़ा है। इसको पकडऩे वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक देवीलाल,हैड कानि विमलेश,कानि आरिफ हुसैन,आत्माराम व भींवाराम शामिल रहे। इसमें आत्माराम की भूमिका अहम रही।