तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस में ब्लॉक स्तर पर टिकट के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिसके तहत शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला व एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी सहित अनेक जनों ने आवेदन जमा करवाएं है। मंगलवार को शहर व ग्रामीण स्तर पर हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकों में दावेदारों ने अपने आवेदन प्रभारियों के समक्ष पेश किये। बीकानेर पश्चिम विधानसभा में जहां अब तक टिकट के 10 दावेदार सामने आ चुके हैं। वहीं पूर्व विधानसभा में 21 कांग्रेस नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। मंगलवार को हुई ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग में ये दावे सामने आए। बैठक में बोलते हुए प्रभारी रियाजत अली और जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति में पूर्ण पारदर्शिता है। टिकट मांगना सबका हक है लेकिन जिसको मिले उसके साथ लगकर पार्टी को जिताना हम सबका कर्तव्य है।

ये हैं दावेदार

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर पश्चिम से शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,अरूण व्यास,राजकुमार किराडू,आनंद जोशी,गुलाम मुस्तफा,गोपाल पुरोहित,नितिन वत्सस,भीखाराम कड़ेला,लोकेश शर्मा,रवि पुरोहित ने आवेदन किया है। बीकानेर पूर्व विधानसभा के बी-ब्लॉक में 21 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया। इनमें शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,पूर्व न्याय अध्यक्ष मकसूद अहमद,बाबू जयशंकर जोशी,सलीम भाटी,वल्लभ कोचर,सुनीता गौड़,गजेंद्र सिंह सांखला,सुमित कोचर,अमीन,सल्लीम कलर,संजय आचार्य,गुलाम मुस्तफा,आनंद सिंह सोढा,नगेंद्र पाल सिंह शेखावत,मनोज विश्नोई,शिवरी चौधरी,शशिकांत शर्मा,कर्नल शिशुपाल सिंह,शांतिलाल सेठिया,सुरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा सलीम सोढ़ा के नाम प्रमुख है।

आधे से ज्यादा कांग्रेस पार्षदों ने मनोज को उम्मीदवार बनाने का समर्थन
उधर पार्षद मनोज विश्नोई ने बीकानेर पूर्व से कांग्रेस से दावेदारी जताई है। इनके समर्थन में नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी सहित आधे से ज्यादा पार्षदों ने लिखित में समर्थन देते हुए प्रदेशाध्यक्ष को पार्षद मनोज विश्नोई को प्रत्याशी बनाने की बात कही है। इन पार्षदों में शिवशंकर बिस्सा,पारस मारू,अंजना खत्री,शांति लाल मोदी,प्रफुल्ल हटिला,अब्दुल वाहिद,मनोज कुमार जनागल,वसीम अब्बासी,सुनील गेदर,महनबीन,महनाज बानो,ज्योति देवी,खुशबू पंवार,नुसरत आरा ने हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र प्रभारी को सौंपा है।