तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके हुई लूट का खुलासा किया है। इस मामले में व्यापारी की दुकान में काम करने वाला एक युवक भी शामिल था। जिसने परिवादी से डेढ़ लाख रूपये एडवांस ले रखा था। जिसको चुकता करने के लिये उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपने दुकान मालिक के साथ लूट करने का षड्यंत्र रचा। आईजी ओमप्रकाश ने एक टीम का गठन किया। जिसने इस मामले में तेलियों की मस्जिद के पास रहने वाले 22 वर्षीय आमीर खान,पेमासर निवासी 20 वर्षीय रसीद,जामसर हाल गैरसरियां मोहल्ला निवासी 20वर्षीय सद्दाम तथा पेमासर निवासी 18 वर्षीय पूनम शामिल रहे।बदमाशों में शामिल एक आरोपी आमीर खां पिछले 10-12 वर्षों से मनोज की दुकान पर काम करता है।
इस टीम को मिली सफलता
लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ने के लिये थानाधिकारी मोनिका विश्नोई के साथ सहायक उपनिरीक्षक गिरधारीलाल,हैड कानि पृथ्वीराज,योगेन्द्र कुमार,शब्दल अली,रामकेश तथा भागीरथ शामिल रहे।
व्यापारी के साथी की आंख में गिरा मिर्ची पाउडर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे रामपुरिया हवेली के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। जिसमें से दो लड़कों के पास बेसबॉल के डंडे व मिर्च पाउडर था। ये युवक पहले से ही दुकानदार मनोज कुमार के साथ लूट के इरादे से खड़े थे। जैसे ही मनोज आया तो एक युवक ने मिर्ची फेंकी जो गलती से मनोज कुमार की जगह उसके पीछे चल रहे शख्स अशोक माली की आंखों में गिर गई।इसके बाद पीड़ित मनोज कुमार के ऊपर दोनों लड़कों ने बेसबॉल के डंडे से सिर व हाथ पर हमला किया। मनोज का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया व सिर में चोट लगी। मनोज कुमार से बैग छीनने की कोशिश की। मौके पर भीड़ इकट्ठा होने के कारण आरोपी बैग छीनने में असफल रहे और भाग गए। वारदात में उपयोग ली गई बिना नम्बरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व एक मोबाइल फोन घटनास्थल से जब्त कर लिया गया।