तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के 11 जिलों को इंदिरा गांधी नहर से पानी मिलने का सिलसिला जल्दी ही शुरू हो जाएगा। नहरबंदी गुरूवार को खत्म हो जाएगी और कल हरिके बेराज से पानी फिर शुरू हो जाएगा। सबसे पहले श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पानी पहुंचेगा और इसके बाद बीकानेर से होते हुए जोधपुर, नागौर, बाडमेर, जैसलमेर को पानी मिलना शुरू हो जाएगा। हरिके बेराज से पानी छोडऩे के लिए इंदिरा गांधी नहर प्रबंधन के अधिकारी वहीं डेरा डाले हुए हैं। दो-तीन अधिकारी पिछले कई दिनों से राजस्थान को पानी देने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस बीच ये तय हो गया कि एक जून को पानी छोड़ दिया जाएगा। पांच दिन बाद बीकानेर तक पानी आएगा। बीकानेर के शोभासर व बीछवाल जलाशय में पानी पहुंचने के बाद छह या सात जून से बीकानेर में एक दिन के अंतर से पानी की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। हर रोज सभी मोहल्लों में पानी मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल बीकानेर में ओड-इवन फार्मूले से पानी दिया जा रहा है। शहर को जिन जोन में बांटा गया है, उनमें आधे में ओड तारीख के दिन पानी आता है और शेष जोन में इवन तारीख पर पानी आता है।
ज्यादा जल संकट नहीं
हर बार की तरह इस बार बीकानेर में जल संकट के हालात ज्यादा देखने को नहीं मिले। दरअसल, पानी के टैंकर की मारा मारी भी इस बार नहीं रही। पिछली बार जहां दो से तीन गुना रेट बढ़ गई थी, वहीं इस बार रेट्स में बढ़ोतरी हुई लेकिन तीन गुना या दो गुना तक नहीं। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने से लोगों को कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ी। पेड़ पौधों में भी ज्यादा पानी नहीं देना पड़ा। ऐसे में पानी की किल्लत ज्यादा नहीं हुई।