तहलका न्यूज,बीकानेर। अधिवक्ता सुरक्षा बिल को लेकर सरकार ने सकारात्मकता दिखाते हुए इसे इस विधानसभा सत्र में लोकर पास करवाने के फैसला किया है और इसके लिये संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं के पदाधिकारियों से वार्ता में सरकार की मंशा को शिष्टमंडल के समक्ष रखा। जिसमें तय हुआ कि 15 मार्च को एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल विधानसभा में रखा जाएगा तथा 21 मार्च को चर्चा के बाद इसे विधानसभा में पास करवाया जाएगा। वार्ता में मंत्री महेश जोशी,रामपाल जाट,प्रताप सिंह,सुभाष गर्ग,लालचंद कटारिया व जोधपुर-जयपुर के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहे। हालांकि बार के पदाधिकारी वार्ता से सन्तुष्ट है। इसको लेकर शुक्रवार को बार पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें कार्य बहिष्कार और आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।