तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में करीब चौबीस लाख विद्यार्थियों इस बार भी पांचवीं और आठवीं क्लास की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ही देंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व की तैयारी के दिशा निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय के पंजीयक बजरंग लाल ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बोर्ड पैटर्न पर होने वाली इस परीक्षा से पहले सभी स्कूल्स का रिकार्ड अपडेट होना जरूरी है। विद्यार्थियों का डाटा अपडेट नहीं होने के कारण ऑनलाइन फॉर्म भरने में अनेक समस्याएं आती है। ऐसे में इस बार पहले से रिकार्ड अपडेट करना होगा। इसके लिए विद्यार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि में किसी तरह का संशोधन है तो पहले करना होगा। इसी तरह तृतीय भाषा में परिवर्तन करना,स्कूल का रिकार्ड अपडेट करना,स्कूल की श्रेणी अपडेट करना,स्कूल सहित कोई भी संस्था अगर पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है तो उसे रजिस्टर्ड करने का काम भी जल्द पूरा करना होगा। आरटीई में प्रवेशित विद्यार्थियों की क्लास में यदि अपडेशन नहीं है तो उसे भी समय पर पूरा करना होगा।
समय परिवर्तन की है मांग
हर साल की तरह इस साल भी पांचवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए सेंटर नहीं बनाने की डिमांड उठ रही है। पांचवीं के छोटे बच्चों को हर साल दूरस्थ विद्यालयों में जाकर परीक्षा देना होता है, जबकि वो अपनी ही स्कूल में परीक्षा दे सकते हैं। कई बार ऐसे बच्चे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।