तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों के कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज का सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर ऊन व्यवसायी नारायण बिहाणी  उपस्थित रहे। अध्यक्षता कर्मचारी नेता बनवारी लाल शर्मा तथा रमेश तिवाड़ी ने की। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सुशील यादव,खत्री मोदी प्रन्यास के अध्यक्ष श्याम मोदी का  भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भरत प्रकाश श्रीमाली,सैय्यद अख्तर,कमलकांत सोनी,अयोध्या प्रसाद शर्मा,राजेन्द्र बोथरा,पवन चड्ढा,रामकिशोर यादव,नंदकिशोर भूंड, इं.राजेश सांखला, उर्मिला शर्मा,शिक्षक राजेश सांखला,इंदु सोलंकी,शाकिर हुसैन, रवि भल्ला,के कुमार, मदन सिंह नरूका,दीपक खत्री,मंजू गुलगुलिया,प्रियल श्रीमाली और उदय सिंह सहित आदि गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।कार्यक्रम के दौरान न केवल सांस्कृतिक धारा का प्रवाह था,बल्कि धार्मिक वातावरण भी बना रहा। प्रमुख भजन कलाकार नारायण बिहाणी ने अपने भजनों से सभी का मन मोह लिया। महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज ने भी सभी उपस्थित जनों को आशीर्वचन दिया और उन्हें सेवा और समर्पण के पथ पर चलने का संदेश दिया।