तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में गजनेर रोड़ हाईवे पर डूडी पेट्रोल पंप के सामने प्रस्तावित श्री विश्वकर्मा सर्किल निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी देने के लिये शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का श्री विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उत्साह से स्वागत कर उनका आभार जताया। जानकारी में रहे कि श्री विश्वकर्मा समाज के लोग बीते कई सालों से शहर में श्री विश्वकर्मा सर्किल बनाये जाने की मांग रहे थे । इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चौरूलाल सुथार ने शासन प्रशासन के आला अफसरों तक समाज के लोगों की मांग को उठाया और मुख्यमंत्री कार्यालय तक लगातार पत्राचार किया। इसके चलते इस साल जनवरी माह में आयोजित नगर निगम की साधारण सभा में प्रस्तावित गजनेर रोड़ पर डूडी पेट्रोल पंप तिराहे का नामाकरण श्री विश्वकर्मा सर्किल के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन हो गया। इसके बाद समाज के प्रबुद्धजनों के आग्रह पर शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने श्री विश्वकर्मा सर्किल के नामाकरण को प्रशानिक मंजूरी दे दी। कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा सुथार समाज के अलावा सर्व समाज के लोगों ने भी संभागीय आयुक्त का स्वागत किया। इनमें श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपत्ति ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष पवन माकड़, उपाध्यक्ष लालचंद खोखा कोषाध्यक्ष बाबूलाल मोटियार, वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल, शिव बरड़वा, शिव प्रकाश, छगन लाल छडिय़ा, योग शिक्षक कैन्यालाल बरड़वा, विनोद करल, शिव कुमार बामणियां, जेठमल कुलरिया, पत्रकार जितेन्द्र नागल, भागीरथ मांडण, बाबुलाल मांडण, बाबूलाल कुलरिया, मगाराम धामू, प्रदीप माकड़, शंकरलाल नागल, राजकुमार कुमार पारीक, मुकेश ओझा समेत अनेक प्रबुद्धजन शामिल थे।