तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश की ओर से गठित पुलिस स्पेशल टीम की ओर से ऑपरेशन वज्र में ईनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में नशीली गोलियां टरमाडोल की तस्करी में वांछित तस्कर गुरबाज सिंह को टिब्बी से पकड़ा है। इस पर पुलिस अधीक्षक गंगानगर ने पन्द्रह हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ लालगढ़ जाटान थाने में मामला दर्ज था और यह भेष बदल बदलकर फरारी काट रहा था। आदतन तस्कर गुरूबाज प ंजाब,हरियाणा और राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी करता है। इसको पकडऩे वाली टीम में उपनिरीक्षक देवीलाल सहारण,हैड कानि विमलेश,क ानि आरिफ हुसैन,आत्माराम शामिल है।

आईजी की ओर से चलाया गया है वज्र अभियान
गौरतलब रहे कि आईजी ओमप्रकाश ने आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के ध्येय से 4 से 18 जुलाई तक मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसने,संभाग स्तर पर गैंगस्टर की बढ़ती धमकियों के खिलाफ ऑपरेशन वज्र अभियान शुरू किया है। जिसके तहत आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।