तहलका न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन,बीकानेर के प्रस्तावित चुनाव 12 दिसम्बर को होने हैं। बार अध्यक्ष द्वारा चुनाव संचालन करने के लिये अविनाशचन्द्र व्यास,सोमदत्त पुरोहित एवं चन्द्रप्रकाश कुकरेती की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर चुनाव कराने का उत्तरदायित्व कमेटी को सौंपा गया।कमेटी द्वारा चुनाव संचालन हेतु अनुभवी अधिवक्ताओं को संचालन समिति में जोड़ा गया।जिसमें विजयश्रृंगी,उमाशंकर बिस्सा,मदनगोपाल व्यास,उमाशंकर शर्मा,विजयपाल सिंह शेखावत,कुलदीप सिंह,रोहित खन्ना,सुनील भाटी,विनोद पुरोहित,राकेश कुमार रंगा,राजकुमारी पुरोहित,विरेन्द्र आचार्य,मुजफ्फर अली चुनाव संचालन समिति के सदस्य रहेंगे।नामांकन प्रस्तुत करने हेतु 08 व दिनांक 09 दिसम्बर को दिन में 1 बजे से 4.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।नाम वापसी हेतु 10 दिसम्बर को अपरान्ह 12.00 बजे से 2.00 बजे का समय निर्धारित है।मतदान 12 दिसम्बर को सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तत्पश्चात् 1.30 बजे से 4.30 बजे तक बार रूम,पुरानी बिल्डिंग में सम्पन्न कराये जायेंगे।तत्पश्चात् मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।इस बार चुनावों में पंजीयन नवीनीकरण नहीं होने वाले अधिवक्ता एवं 2021 तक बार कौंसिल ऑफ इण्डिया की परीक्षा पास नहीं किये हुए अधिवक्ता चुनावों में भाग नहीं ले सकेंगे।लेकिन जिन अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल में पंजीयन नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत कर दिया है,उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने पर वोट का अधिकार दिया जा सकेगा।राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वन बार वन वोट की बाबत डिक्लेरेशन पेश करना आवश्यक है।मतदान के समय मतदाता को एडवोकेट पहचान-पत्र लाना आवश्यक होगा।आज चुनाव संचालन समिति ने निष्पक्ष चुनाव कराने बबात् विचार विमर्श किया एवं समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया।