तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना लगभग संपन्न हो गई है। नतीजों और रुझान के मुताबिक बीकानेर में भाजपा ने सात में से छह सीट पर कब्जा किया है, जबकि नोखा की एकमात्र सीट पर कांग्रेस का खाता खुल पाया है। बीकानेर में बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम में जेठानन्द व्यास, लूणकरनसर से सुमित गोदारा, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत ने जीत दर्ज की है। वहीं नोखा से कांग्रेस की सुशीला रामेश्वर डूडी को जीत मिली। बीकानेर जिले में पिछली बार 7 में से 3-3 सीट पर भाजपा और कांग्रेस और एक सीट पर माकपा जीती थी। इस बार ये आंकड़ा बदलकर 6-1 हो गया है।

इन्होंने की इतने मतों से जीत दर्ज
बीकानेर पश्चिम जेठानंद व्यास ने 20194,बीकानेर पूर्व सिद्धिकुमारी 19141,खाजूवाला डॉ विश्वनाथ ने 17374,लूणकरणसर से सुमित गोदारा ने 8869,श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत 7556,नोखा से सुशीला डूडी ने 8149 तथा कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी ने 32933 मतों से जीत दर्ज की है।

सिद्धिकुमारी चौथी बार,चार जने जीते पहली बार
जिले में भाजपा ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहाराते हुए सात में से छःसीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें से चार विधायक तो पहली बार अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। जबकि एक विधायक चौथी बार विधानसभा पहुंची है। बीकानेर पूर्व से सिद्धिकुमारी लगातार चौथी बार जीती है। तो खाजूवाला के डॉ विश्वनाथ,लूणकरणसर से सुमित गोदारा ने दूसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं जेठानंद व्यास,ताराचंद सारस्वत,सुशीला डूडी तथा अंशुमान सिंह भाटी पहली बार विधानसभा पहुंचे है। व्यास,भाटी व डूडी को पार्टी ने पहली बार टिकट दिया और जीत दर्ज की।

जिले में सबसे बड़ी जीत अंशुमान के नाम,सबसे कम मतों से जीते सारस्वत
जिले की सात सीटों पर आएं परिणाम में सबसे युवा विधायक के रूप में अंशुमान सिंह बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। जो सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीते है। उन्होंने उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को 32933 मतों के अन्तराल से मात दी है। तो सबसे कम मतों से श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत ने जीत दर्ज की है।

तीनों मंत्री की बड़ी हार
विधानसभा चुनाव में जिले के तीनों मंत्री बुरी तरह चुनाव हार गये है। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला 20194,उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी 32933 तथा चुनाव कैम्पेन कमेटी के चैयरमेन व आपदा प्रबंधन गोविन्दराम मेघवाल 17374 वोटों से पराजित हुए।